प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी व तालझारी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों की प्राथमिक चिकित्सा नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में किया गया. तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए फुलो झानो मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर किया. पहली घटना महाकाल मंदिर के पास हुई. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान 22 वर्षीय महादेव दास तालझारी के रूप में हुई. हादसे के बाद उसका पैर बाइक में फंस गया था. घटना में युवक के सिर, मुंह, नाक और गर्दन में चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने तालझारी थाने को घटना की सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल युवक को इलाज के लिए जरमुंडी सीएचसी पहुंचाया. दूसरी घटना में बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में झकिया के 55 वर्षीय अवधेश मसात व 19 वर्षीय अंकित यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों की सीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीजेएमसीएच, दुमका रेफर कर दिया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है, जहां अंकित की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है. दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फ़ोटो : तालझारी में सड़क किनारे घायल पड़ा युवक व क्षतिग्रस्त बाइक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है