profilePicture

घर में घुसा हाइवा, ड्राइवर और खलासी घायल

काठीकुंड थानाक्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के पास हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 11:38 PM
an image

काठीकुंड. साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ पर अनियंत्रित हाइवा घर में जा घुसा. गनीमत रही कि उस घर में कोई परिवार नहीं रहता है. घटना काठीकुंड थानाक्षेत्र के चंद्रपुरा गांव के पास गुरुवार तड़के सुबह घटित हुई. दुमका दिशा की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाइवा की गति इतनी तेज थी कि लगभग 10 फीट लंबे गड्ढे को पार कर हाइवा घर के पीछे दीवार को तोड़ घर में जा घुसा. घटना में हाइवा का चालक व खलासी घायल हो गये. घायल दोनों को सीएचसी काठीकुंड ले जाया गया. घटना में चालक 40 वर्षीय अली हुसैन का हाथ टूटने के साथ सिर व कमर में चोट आयी थी. खलासी 20 वर्षीय वसीम अकरम का दांत टूटने के साथ ही हाथ पर चोट आयी थी. चिकित्सा प्रभारी डाॅ अरविंद कुमार ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को रेफर कर दिया गया. घायल ड्राइवर व खलासी दोनों पाकुड़ जिले निवासी बताये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version