11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार के धक्के से बुजुर्ग घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम

साहिबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाइवे पर मसलिया में आश्रम मोड़ के पास हुई घटना

मसलिया/दलाही. साहिबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाइवे के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रममोड़ के पास अज्ञात कार के धक्के से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है. वृद्ध व्यक्ति अलोन्दो मुर्मू (60) छोटा चापुड़िया अपना घर से बड़ा चापुड़िया साइकिल लेकर निजी काम के सिलसिले जा रहा था. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात कार ने साइकिल चालक वृद्ध को धक्का मार दी, जिससे वृद्ध व्यक्ति अलोन्दो मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गये. पैर व चेहरे में वृद्ध व्यक्ति काे गंभीर चोट लगी है. अज्ञात कार धक्का मारकर फरार हो गया है. पत्नी मीरू सोरेन ने बताया कि उनके पति छोटा चपूड़िया अपने घर से हंसुवा में धार दिलाने के लिए बड़ा चपूड़िया कर्मकार के पास निकले थे. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुमका की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया. घंटों बीत जाने के बाद जब एंबुलेंस नहीं पहुंची, तो आक्रोशित परिजन और ग्रामीण ने सड़क में लकड़ी, पत्थर आदि रखकर साहिबगंज-गोबिंदपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया. एंबुलेंस पहुंची और घायल को ले गयी, जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को खत्म कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें