Loading election data...

ट्रैक्टर पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, मां-बेटी समेत तीन भर्ती

पालोजोरी से कोलगी गांव जाने के दौरान शनिवार को हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:41 PM

दुमका नगर. देवघर जिला अंतर्गत पालोजोरी थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रैक्टर पलट जाने से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल मां-बेटी समेत तीन लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में पालोजोरी थाना क्षेत्र के कोलगी गांव का रहनेवाला सनातन टुडू और सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के अरनडीहा गांव की मेरी मार्ग्रेट मरांडी व उसकी बेटी नेहा हेंब्रम शामिल हैं. सनातन ने बताया कि करीब 16 लोग बंगाल काम करने गये थे. काम समाप्त होने के बाद सभी लोग पालोजोरी में बस उतरे और ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. पालोजोरी से कुछ दूरी पर ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से घायल मरीजों को बेहतर इलाज के लिए पीजेएमसीएच लाया गया. शेष घायलों का इलाज पालोजोरी में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version