Lead News : हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है. हादसे की सूचना मिलने पर मसानजोर पुलिस शव की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी.
हादसा. दुमका-सिउड़ी मुख्य मार्ग में रानीबहाल गांव के पास हुई घटना प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है. हादसे की सूचना मिलने पर मसानजोर पुलिस शव की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी. रात में ही शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया, जहां से दुमका में पोस्टमार्टम करा कर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पहचान रानीश्वर थाना क्षेत्र के सादीपुर गांव के राजेश बाउरी (33) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह रानीबहाल से घर लौट रहा था. इसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी. राजेश की पत्नी मीनू बाउरी के लिखित बयान पर मसानजोर थाने में अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज किया गया है. राजेश की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. मृतक राजेश के परिवार में पत्नी के अलावा तीन छोटे-छोटे बच्चे, विधवा मां व भाई भी है. कुछ साल पहले राजेश के पिता की कश्मीर में हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी थी. राजेश परिवार का एकमात्र कमानेवाला सदस्य था. जानकारी के अनुसार वह खदान में काम करता था. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव की मयूराक्षी नदी के शिलाजुड़ी श्मशान घाट में अंत्येष्टि की गयी. दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है