दुखद. दुमका-सिउड़ी मार्ग में रघुनाथपुर मोड़ के पास हुई थी घटना प्रतिनिधि, रानीश्वर रानीश्वर थाना क्षेत्र में दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के रघुनाथपुर मोड़ के पास सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. शनिवार को घायल युवक सुनील मुर्मू (28) को पहले सीएचसी रानीश्वर में भर्ती कराया गया था. स्थिति गंभीर देखते हुए उनका प्राथमिक इलाज के लिए सिउड़ी रेफर कर दिया गया था. सिउड़ी से फिर वर्धमान रेफर किया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी है. वह थाना क्षेत्र के शीलपहाड़ी गांव का रहनेवाला था. परिजनों द्वारा शव को गांव लाने के बाद मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है. दो ट्रक में टक्कर, एक चालक की हालत गंभीर नोनीहाट. दुमका-भागलपुर मुख्य पथ रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सहेजना के पास ट्रक को पीछे से मिनी ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी, मिनी ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिनी ट्रक बंगाल से खैनी लोड करके आ रहा था. ट्रक ने अचानक स्पीड ब्रेकर के पास ब्रेक लगा दी. पीछे-पीछे चल रहे मिनी ट्रक के चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया. असंतुलित होकर ट्रक के पीछे से टकरा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना पर रामगढ़ पुलिस पहुंची. मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया. चालक को पीजेएमसीएच भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है