पुलिया के पास बाइक से गिर कर तीन युवक घायल
दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुमरी के पास हादसा
रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झुमरी पुलिया के पास शुक्रवार की शाम बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी सूचना पर एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए रानीश्वर में भर्ती कराया गया, जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित ने प्राथमिक इलाज किया. घायलों में से लखन टुडू (19) व बेटका सोरेन (20) शामिल हैं. संग्रामपुर के रहनेवाले हैं. सुनील मुर्मू (19) आढ़ाईपुर मुहम्मदबाजार पश्चिम बंगाल का रहनेवाला है. तीनों बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी झुमरी पुलिया के समीप चालक ने नियंत्रण खो दिया.