बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन घायल

एनएच 133 सड़क मार्ग स्थित कोठिया चौक के पास हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 8:44 PM
an image

सरैयाहाट. एनएच 133 सड़क मार्ग स्थित कोठिया चौक के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर होने से तीन बाइक सवार घायल हो गये. सभी घायलों को एनएएचआइ के एंबुलेंस से सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में कोठिया के 19 वर्षीय राकेश कुमार, नवाडीह गांव के 62 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी व 32 वर्षीय मुबारक अंसारी है. दोनों बाप बेटा देवघर से इलाज कराकर लौट रहे थे. इसी दौरान कोठिया चौक के पास टक्कर हो गयी. राकेश कुमार और अलाउद्दीन अंसारी को अधिक चोट लगने के कारण चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version