Accident : सिदो कान्हू चौक पर दो बाइक में भिड़ंत, छह लोग घायल

दो व्यक्ति की हालत गंभीर बनी है. बताया जा रहा है कि फिलिप मुर्मू (20) व उनके साथी बाइक से मकरमपुर गांव से बाजार करने आये थे. वापस घर लौटने के क्रम में सिदो कान्हू चौक पर विपरीत दिशा में तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार धक्का मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:51 PM

प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर सिदो कान्हू चौक पर दो बाइक की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गये हैं, जिसमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर बनी है. बताया जा रहा है कि फिलिप मुर्मू (20) व उनके साथी बाइक से मकरमपुर गांव से बाजार करने आये थे. वापस घर लौटने के क्रम में सिदो कान्हू चौक पर विपरीत दिशा में तेज गति से आ रही बाइक ने जोरदार धक्का मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बाकी चार लोगों को भी चोट आयी है. टीवीएस बाइक में सवार चार लोग नशे की हालत थे. गंभीर घायल फिलिप मुर्मू के सर पर गंभीर चोट है. टीवीएस बाइक में सवार पुरान पुजहर (30) का जबड़ा टूट गया है. 108 एंबुलेंस से दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने पुरान पुजहर का गंभीर हालत देख धनबाद रेफर कर दिया. घटनास्थल से हल्की चोट लगने पर घायल चारों फरार हो गये. घायल सीतासाल गांव का विकास हेंब्रम एंबुलेंस में चढ़ा ही नहीं. वह नशे में धुत्त था. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस में चढ़ाकर अस्पताल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version