Accident : हाइवा व ट्रेलर के बीच टक्कर, चालक व खलासी समेत तीन घायल
दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लांगोपहाड़ी मोड़ के पास हादसा
चार घंटे मुख्य सड़क रही जाम, यात्रियों को हुई परेशानी प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लांगोपहाड़ी मोड़ के पास गिट्टी लदा हाइवा व खाली ट्रेलर के आमने सामने टक्कर से दोनों वाहनों के चालक व खलासी समेत तीन घायल हो गये. हाइवा का चालक गंभीर रूप से घायल होकर केबिन में फंस गया. दोनों वाहनों की टक्कर से मुख्य सड़क जाम हो गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे पूर्व ही परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से हाइवा के चालक को केबिन से निकाल कर इलाज के लिए दुमका ले गये. पुलिस ने घायल ट्रेलर चालक दरभंगा बिहार के 30 वर्षीय अजीत कुमार व 25 वर्षीय खलासी संतोष यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में भर्ती कराया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद करीब चार बजे दोनों वाहनों को मुख्य सड़क से हटाया. करीब 4 घंटे बाद मुख्य सड़क पर वाहनों की आवागमन चालू कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर (एनएल 01एई 1468) दुमका आ रहा था. गिट्टी लदा हाइवा दुमका की ओर जा रहा था. लांगोपहाड़ी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर टकरा गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है