दुमका : तेज रफ्तार, वाहन चलाने में लापरवाही तथा सड़क की स्थिति हादसे का कारण बनती रही हैं. सोमवार (08.06.2020) को दुमका के 4 प्रमुख मार्ग पर 4 हादसे हुए. इस दौरान 4 लोगों की जान चली गयी. आक्रोशितों ने सड़क जाम किया, जिसे काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम को हटाया.
दुमका- गोड्डा सड़क मार्ग के महुबना बाजार चौक में स्टोन चिप्स से भरे ट्रक रोड क्रास कर रहे 5 साल के बच्चे कार्तिक मिर्धा को जोरदार टक्कर मारने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बच्चे की मौत के विरोध में शाम 7 बजे तक जाम रहा. जाम की सूचना पर बीडीओ साइमन मरांडी के अलावा रामगढ थाना प्रभारी राजीव प्रकाश, काठीकुंड इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार, मुफस्सिल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह तथा महुबना मुखिया किरण लता मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को हटाने का प्रयास किया.
Also Read: झारखंड में सबसे अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा रहा दुमका जिला, जानें कैसे
ग्रामीणों की शिकायत है कि इस इलाके में अब तक 5 साल में आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. लोग कोआम से महुबना तक स्पीड ब्रेकर तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. उक्त ट्रक व उसके चालक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में ले रखा था. उसकी पिटाई भी की गयी थी.
वहीं, दुमका सिउड़ी मुख्य मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्ताबाड़ी चौक के समीप चलती बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा हादसे की सूचना नगर थाना को दी गयी है. मृतका बुलु धीवर (55) रानीश्वर की रहनेवाली थी.
मृतका का बेटा दिलीप धीवर ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बाइक से दुमका अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे. इसी बीच पत्ताबाड़ी चौक के समीप रोड ब्रेकर में संतुलन बिगड़ जाने से मां बाइक की सीट से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
दुमका- देवघर मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़मल्ला गांव के समीप पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जामा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक मो जमीर (25) शहर के दुधानी घाट रसिकपुर मुहल्ले का रहनेवाला था.
परिजनों ने बताया कि जमीर बाइक मिस्त्री था. वह सोमवार को अपनी बाइक लेकर बासुकीनाथ स्थित शोरूम काम करने जा रहा था. मुड़मल्ला गांव के पास पीछे से आ रही पिकअप वैन की जोरदार टक्कर से वह गंभीर रूप से जख्मी ही गया. घटना के बाद चालक वैन लेकर मौके से फरार हो गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर जामा थाना के एसआई चंद्र शेखर चौबे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आनन- फानन में घायल को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक एक बच्चे का पिता था. हादसे की सूचना पर परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
Also Read: कपड़ा व्यापारियों ने दुकान खोलने की मांगी अनुमति, मंत्री आलमगीर आलम को सौंपा ज्ञापन
मसलिया प्रखंड के दलाही- मुर्गीमोड़ मुख्य सड़क पर सिगदाडंगाल गांव में बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, अन्य दो युवक घायल हो गये. पहरूडीह के सोनालाल हांसदा तथा विक्रमपुर गांव के राम कृष्ण टुडू व संजीव कुमार टुडू एक ही बाइक पर सवार होकर पालोजोरी बाजार गये थे.
घर लौटने के दौरान मसलिया के सिगदाडंगाल गांव के पास तीखी मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाइक चालक सोनालाल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, बाइक पर सवार राम कृष्ण टुडू व संजीव कुमार टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया.
मसलिया उपप्रमुख मो कादिर रजा तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक दुर्घटना के बाद 108 एंबुलेंस को बार- बार फोन किया गया. पर सेवा नहीं मिल सकी. समय पर एंबुलेंस आने पर सोनालाल हांसदा की जान बच सकती थी. बाद में मसलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर इलाज के लिए घायल दोनों युवकों को मसलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी.
Posted By : Samir ranjan.