खाना खाकर टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने मारा था धक्का
अज्ञात वाहन की टक्कर से बरहेट के अधेड़ की मौत, नगर थाना की पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/dumka-BASUKINATH-TEMPLE-1024x576.png)
दुमका. साहिबगंज जिले के बरहेट में रविवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल 56 साल के दीनानाथ बर्धन की देर रात को इलाज के क्रम में फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गयी. दुमका के नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन के सौंप दिया. मृतक बरहेट थाना क्षेत्र के स्वर्णकार टोला का रहनेवाला था. परिजन नंदन बर्धन ने बताया कि देर शाम को दीनानाथ खाना खाने के बाद ट्रैक सूट पहनकर टहलने के लिए निकले थे. इसी क्रम में अज्ञात वाहन ने मार दी. सूचना के बाद पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बरहेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने पर मेडिकल काॅलेज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. रात 12 बजे अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सोमवार को अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है