साप्ताहिक हाट के दिन आसनबनी बाजार में लगता है जाम

जहां-तहां वाहन को खड़ा कर देने से होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:30 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर साप्ताहिक हाट के दिन आसनबनी बाजार में अक्सर सड़क जाम लग जाता है. हटिया के दिन अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा भीड़ जुटती है. सड़क पर लोग जहां-तहां साइकिल व मोटरसाइकिल आदि खड़ा कर देते हैं. जहां-तहां चारपहिया वाहनों को भी खड़ा कर दिये जाने से यातायात सेवा बाधित हो जाने से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाता है. बाजार से होकर एक साथ गिट्टी लदा हाइवा गुजरने से भी सड़क जाम लग जाता जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि साप्ताहिक हटिया के दिन बाजार से होकर कम से कम दिन में हाइवा के परिचालन रोके जाने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. उधर, आसनबनी के अस्पताल रोड पर हटिया के दिन दुकानदारों ने सड़क पर ही दुकान लगा दिये जाने से अस्पताल रोड पर यातायात सेवा पूरी तरह से ठप हो जाता है. सिर्फ दोपहिया वाहनों का ही आना-जाना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version