9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर ने नहीं दिया दो माह का राशन, कार्डधारियों ने किया तीन घंटे तक रोड जाम

डीलर ने नहीं दिया दो माह का राशन, कार्डधारियों ने किया तीन घंटे तक रोड जाम

प्रतिनिधि, नोनीहाट रामगढ़ प्रखंड के भतुड़िया-ए पंचायत के गांव बास्को, चंपातरी, आमगाछी एवं भदवारी के राशन कार्डधारियों को दो माह से राशन नहीं मिला है. ऐसे में बुधवार को प्लस-टू हाई स्कूल नोनीहाट के सामने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को करीब तीन घंटे तक लोगों ने जाम कर दिया. सड़क जाम से दोनों ओर दो-दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गयी. सड़क पर उतरी महिलाओं व कार्डधारकों ने केवल आपातकालीन वाहन एम्बुलेंस को ही जाने दिया. इधर, सड़क जाम की सूचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कार्डधारकों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया. परंतु कार्डधारी इस समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखने की बात पर अड़े रहे. सड़क सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक जाम रही. अंत में भदवारी लैम्पस जन वितरण प्रणाली दुकान के संचालक बालदेव मण्डल ने मौके पर पहुंचकर कार्डधारकों से वार्ता की. कार्डधारकों का कहना है कि उन सभी कार्डधारियों को नवंबर और दिसंबर माह का राशन नहीं मिला है. सभी कार्डधारकों को राशन लेने में महीने में 4 से 5 बार राशन दुकान का चक्कर लगाना पड़ता है, तब जाकर उन सब को राशन मिल पाता है. इस विषय पर राशन दुकान संचालक बलदेव मंडल ने बताया कि नवंबर माह का राशन कुछ कार्डधारियों को दे दिया गया है और जिनका भी नवंबर माह का बकाया है, उसका राशन साइट लॉगिन होने के बाद दे दिया जायेगा. बताया कि दिसंबर माह का राशन 13 दिसंबर से वितरित करना प्रारंभ कर दिया जाएगा. जिनका भी राशन बकाया है, वैसे सभी कार्डधारियों को राशन दे दिया जाएगा. आश्वासन के बाद कार्डधारियों ने मुख्य मार्ग को जाम मुक्त कराया. दुमका-भागलपुर रोड पर नोनीहाट के पास जाम में फंसे रहे हजारों वाहन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें