16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर, देवीपुर, मोहनपुर, जरमुंडी व पौड़ेयाहाट में 32 करोड़ की लागत से बनेंगी 14 सड़कें

सांसद डॉ निशिकांत दुबे के निर्देश पर विभाग ने फंड आवंटन किया, जल्द निकलेगा टेंडर

देवघर. ग्रामीण कार्य विभाग से गोड्डा संसदीय क्षेत्र के मधुपुर, देवीपुर, मोहनपुर व पौड़ेयाहाट प्रखंड में कुल 32 करोड़ की लागत से 14 सड़कें बनेगी. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग के विभागीय सचिव ने प्रशासनिक स्वीकृति के बाद महालेखाकार को फंड आवंटन करने के लिए पत्र भेजा, उसके बाद वित्तीय विभाग से फंड भी स्वीकृत कर दिया गया है. जल्द ही टेंडर कर सड़कों का निर्माण कार्य चालू किया जायेगा. स्वीकृत सड़कों में मोहनपुर प्रखंड में मोहनपुर बाजार से खड़ियाडीह, रतनपुर से फतेहपुर, लूतसीवरण व लीलावरण से गोयधा पथ, चौफाल मोड़ से आमगाछी, अलकुई हरिजन टोला से कुरुमटांड़ भाया दुधवाजोर. देवीपुर प्रखंड में कसुवाडीह से मदनपुर, मधुपुर प्रखंड में रामचंद्रपुर से मानपुर, जरमुंडी प्रखंड में केरबांक मोड़ से गादी व कपजोड़ा से खुर्द डुमरिया तक पथ, पौड़ेयाहाट प्रखंड में पसई से बदराडीह, पसई से कजरा भाया गढ़ी व तिलाटांड़ मोड़ से तिलाटांड़ तक पथ निर्माण होगा. सबसे अधिक मोहनपुर प्रखंड में 17 करोड़ की लागत से आधे दर्जन सड़कों का निर्माण होगा. इसमें अधिकतर गांवों में पक्की सड़क नहीं है. कई गांव मुख्य सड़क से भी नहीं जुड़ पाये हैं. 14 सड़कों का निर्माण होने से सैकड़ों गांव पक्की सड़क से जुड़ जायेंगे. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने विभागीय सचिव को जल्द टेंडर कर निर्माण कार्य चालू कराने का निर्देश दिया है. इन सभी प्रखंडों की 14 सड़कों का निर्माण काफी आवश्यक है. चुनाव के दौरान ही विभागीय सचिव को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया जा चुका था. दो महीने में डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति दिलायी गयी है. 14 पक्की सड़क बन जाने से सैकड़ों गांव के लोगों को सुविधा हो जायेगी. जल्द ही टेंडर कर निर्माण कार्य चालू कराया जायेगा. विधानसभा चुनाव के बाद काम शुरू हो जायेगा. – डॉ निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें