रोड बना रहे ठेकेदार से 25 लाख की मांगी रंगदारी, सात को गोपीकांदर थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंशी से 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में 48 घंटे के भीतर सात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है तथा उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया है.
दुमका : दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र गोपीकांदर की पुलिस ने सड़क निर्माण करा रहे एक संवेदक के मुंशी से 25 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में 48 घंटे के भीतर सात अपराधियों को धर दबोचा है तथा उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया है. 7 सितंबर की रात 11 बजे ये सात अपराधी लाठी-डंडे व लोहे के दाव लेकर प्राथमिक विद्यालय तलबड़िया पहुंचे, जहां आरइओ के संवेदक द्वारा अपना कैम्प बनाया गया था.
इस कैम्प में पहुंचकर अपराधियों ने हरवे-हथियार का खौफ दिखाकर मजदूरों को जगाया तथा मुंशी को बुलाने के लिए कहा. दूसरे कमरे में सो रहे मुंशी को बुलाने पर सभी ने उसे घेर लिया तथा गले में दाव सटाकर दूसरे दिन 12 बजे मुरगुजा स्कूल के पास 25 लाख रूपये रंगदारी के रूप में पहुंचा देने को कहा. अन्यथा जान से मार देने तथा सड़क निर्माण कार्य में लगे सभी वाहनों-मशीनों को जला देने की धमकी दी थी.
शिकायत के बाद पुलिस ने पड़ताल की और छापेमारी शुरू की तो सबसे पहले प्राथमिक अभियुक्त बबलू राय धर दबोचा गया. वहीं नरेश हांसदा, लोबिन लोहार, लाउस मरांडी भी अपने घर से धर दबोचे गये. दूसरे दिन बुधवार को महुलडाबर से माइकल हांसदा, भोगोमन टुडू व फिलिप बास्की भी धर दबोचे गये.
पूछताछ में इन सभी ने स्वीकार किया कि 7 सितंबर को इनलोगों ने खेरीबाड़ी में लोबिन लोहार के घर पर एकत्रित हुए थे और वहीं से रंगदारी मांगने के लिए तलबड़िया स्कूल पहुंचे थे. दिये समय पर वे लोग रंगदारी के पैसे लेने के लिए दूसरे दिन मुरगुजा स्कूल पहुंचे थे, लेकिन पैसे देने के लिए संवेदक का आदमी नहीं पहुंचा औरवे सभी लौट आये और बारी-बारी से गिरफ्तार होते गये. मिली जानकारी के मुताबिक पौने पांच किमी लंबे ग्रामीण पथ की मरम्मति की 97 लाख रूपये की इस योजना को खरौनी के ही रहने वाले एक संवेदक पूरा करा रहे हैं.
छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
सड़क निर्माण कार्य की योजना में रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों को धर दबोचने में जिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, उनमें थाना प्रभारी पुअनि मनोज कुमार राय, परिक्ष्यमान पुअनि अंजनी कुमार, आनंद कुमार साहा, प्रफुल्ल कुमार महतो, सअनि गौतम मेहता व तमोली सिंह, हवलदार छविलाल ठाकुर, मिस्त्री मरांडी, आरक्षी आसिफ रसूल खां व जयराम किस्कू तथा चालक शिशु मुर्मू शामिल थे.
छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी
सड़क निर्माण कार्य की योजना में रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों को धर दबोचने में जिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, उनमें थाना प्रभारी पुअनि मनोज कुमार राय, परिक्ष्यमान पुअनि अंजनी कुमार, आनंद कुमार साहा, प्रफुल्ल कुमार महतो, सअनि गौतम मेहता व तमोली सिंह, हवलदार छविलाल ठाकुर, मिस्त्री मरांडी, आरक्षी आसिफ रसूल खां व जयराम किस्कू तथा चालक शिशु मुर्मू शामिल थे.
गिरफ्तार किये गये अपराधी
1. बबलू राय (26), पिता स्व मनु राय
2. नरेश हांसदा (35), पिता समियल हांसदा
3. लोबिन लोहार (32), पिता भोमेश्वर लोहार
4. लाउस मरांडी (26), पिता फिलमन मरांडी
5. माइकल हांसदा (21), पिता सरकार हांसदा
6. भोगोमन टुडू (23), पिता जीवन टुडू
7. फिलिप बास्की (42), पिता चरण बास्की
posted by : sameer oraon