गांव के विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध, नहीं रहेगी कच्ची सड़क
सांसद ने 1.41 करोड़ से बननेवाली तालडंगाल-पहाड़िया टोला सड़क का किया शिलान्यास, कहा
मसलिया. मसलिया प्रखंड की कोलारकोंदा पंचायत अंतर्गत तालडंगाल गांव से पहाड़िया टोला तक 850 मीटर सड़क का शिलान्यास सांसद नलिन सोरेन ने किया. प्रधानमंत्री जनमन सड़क योजना अंतर्गत एल 021 तालडंगाल से पहाड़िया तक का सड़क 1.41 करोड़ रुपये की लागत से बननी है. सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार सुदूरवर्ती व पहाड़ के ऊपर बसे लोगों के लिए मुख्य सड़क से गांव के सड़क को जोड़ने का काम तेजी से कर रही है. उन्होंने कहा कि गांव तक सड़क नहीं रहने से लोगों को स्कूल-अस्पताल व बाजार तक पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. अब वह दिन नहीं रहा. अबुआ सरकार में गरीबों के लिए कई महत्वपूर्ण योजना लायी है. मंईयां योजना लाकर सरकार महिलाओं को सम्मान दिया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि पहाड़िया टोला तक पहुंचनेवाली सड़क की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करें. समय-समय पर अधिकारी योजना का निरीक्षक करें, ताकि सही गुणवत्ता पूर्ण सड़क का निर्माण पूरा हो सके. मौके पर प्रमुख बासुदेव टुडू, कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार सिंहा, सहायक अभियंता मनीष कुमार, कनीय अभियंता प्रह्लाद दास, बाबूजन हेंब्रम, जयदेव दत्ता, नयन मंडल, सुभाष मंडल, मुखिया उकील मुर्मू,ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे. फोटो/उपस्थित भीड़ ——
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है