सड़क ऊंची बनाने पर हिजला के ग्रामीणों ने किया जाम
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 21-28 फरवरी तक आयोजित होनेवाला है, जिसे लेकर सड़क निर्माण समेत अन्य तैयारी जोरों पर है. कार्य में लापरवाही व इससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देख हिजला गांव के ग्रामीणों ने बांस लगा कर सड़क जाम कर दिया है.
सड़क में स्लोप बनाये संवेदक, तभी हटायेंगे जामसंवाददाता, दुमका राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 21-28 फरवरी तक आयोजित होनेवाला है, जिसे लेकर सड़क निर्माण समेत अन्य तैयारी जोरों पर है. कार्य में लापरवाही व इससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देख हिजला गांव के ग्रामीणों ने बांस लगा कर सड़क जाम कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी जो सड़क बन रही है, उससे गांव की सड़क बहुत नीचे हो जा रही है. ग्रामीणों ने ठेकेदार को कई बार कहा कि स्लोप बना दिया जाय, लेकिन ठेकेदार काम नहीं कर रहा है. ग्रामीणों का यह भी कहना है सड़क अधिक ऊंचा होने से कोई भी गाड़ी गांव में ले जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. आने वाले समय में एंबुलेंस भी नहीं जा पायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक स्लोप को नहीं बना दिया जाता है, सड़क जाम रहेगा. मौके में ग्राम प्रधान सुनीलाल हांसदा, एमेल मरांडी, दिलीप सोरेन, रुबिलाल हांसदा, जय गणेश हांसदा, नेबुलाल हांसदा, धनमुनि हेंब्रम, ललित हेंब्रम, दिलीप सोरेन, ऑफिसर हांसदा, सामु हांसदा, मुन्ना बास्की, मनोज हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है