सड़क जाम के बाद जगा प्रशासन, खैरबनी में हुई पानी की व्यवस्था
जलमीनार को चालू कर पानी की व्यवस्था करने को लेकर महुबना पंचायत के खैरबनी गांव के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को रामगढ़-दुमका मार्ग को कई घंटे तक जाम कर दिया गया
रामगढ़. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने मंगलवार को खैरबनी में नल जल योजना के तहत लगे जलमीनार को चालू कर दिया. जलमीनार को चालू कर पानी की व्यवस्था करने को लेकर महुबना पंचायत के खैरबनी गांव के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को रामगढ़-दुमका मार्ग को कई घंटे तक जाम कर दिया गया था. बंद पड़े जलमीनार को चालू कराने की मांग को लेकर हुए सड़क जाम के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आखिरकार हरकत में आया. मंगलवार को ही विभाग द्वारा महीनों से बंद पड़े जल मीनार को आनन-फानन में चालू करा दिया गया. हालांकि अभी भी घर-घर नल से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. मंगलवार सुबह ही कनीय अभियंता अनूप कुमार कुशवाहा की निगरानी में संवेदक द्वारा मोटर लगाकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी गयी है. पानी मिलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. प्रखंड के महुबना पंचायत के खैरबनी गांव में पेयजल विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत पूर्व में ही सौर ऊर्जा चालित जल मीनार अधिष्ठापित कराया गया है. मगर सबमर्सिबल पंप नहीं लगाने के कारण पानी की सप्लाई प्रारंभ नहीं हुई थी. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन से दर्जनों बार जलमीनार को शुरू कराने की मांग किए जाने के बावजूद पानी की आपूर्ति शुरू नहीं कराई गयी थी. जिससे आजिज आकर सोमवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए थे और सडक जाम कर दिया था. जाम की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दो दिन के अंदर उक्त जल मीनार को चालू कराने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था. उसके बाद ग्रामीणों ने सडक जाम हटा लिया गया था. बहरहाल पानी की व्यवस्था होने से खैर बनी के ग्रामीणों को तात्कालिक रूप से राहत मिल गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है