10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : 5660 की आबादी वाली बिछियापहाड़ी पंचायत की सड़कें बदहाल

पहाड़ों पर बसे 17 परिवार के ग्रामीणों को अब तक सड़कें नसीब ही नहीं हुई है. छोटा सरुआपानी, बुढ़ीडंगाल, कुलकाठ, लकड़ाफैला में गांव के गलियों की कच्ची सड़कें बारिश के दिनों में समस्या बन जाती है.

दुमका के काठीकुंड प्रखंड की बिछियापहाड़ी पंचायत में ग्रामीण सड़कों की स्थिति दयनीय है. 5600 से ज्यादा की आबादी वाले पंचायत में अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति, घटवाल व मुस्लिम समुदाय के लोग निवास करते हैं. बड़ा सरुआपानी, छोटा सरुआपानी, मंझला सरुआपानी, सरुआपानी, अंबाजोड़ा, बुढ़ीडंगाल, घाटचोरा, गंधर्व, लकड़ाफैला, दूधिया, तालडीह, तालपहाड़ी, कटराटाड़, चौधार, जमनी, आमतल्ला, सलाईपहाड़ी, दलाही, बंदोबेड़ा, मजडीहा, उखड़ापहाड़ी, निझोर, गमरा, बिछियापहाड़ी व कुलकाठ इस पंचायत के गांव है. पंचायत की सबसे प्रमुख समस्या गांव की बदहाल ग्रामीण सड़कें है. निझोर गांव तक जाने के लिए पथरीली सड़कें ही रास्ता है. जमनी से निझोर,मजडीहा पथ निर्माण की राह ग्रामीण वर्षों से देख रहे हैं. इन रास्तों पर पैदल चलना तक दूभर होता है. पंचायत के गंधर्व गांव में तो न सड़कें है और न नालियां है. बीते बारिश के मौसम में पूरा गांव तालाब की शक्ल ले चुका था जिस कारण ग्रामीणों के लिए घर से निकलना तक मुश्किल हो रहा था. दलाही से मजडीहा के बीच कच्ची सड़क की स्थिति भी दयनीय है. पहाड़ों पर बसे 17 परिवार के ग्रामीणों को अब तक सड़कें नसीब ही नहीं हुई है. छोटा सरुआपानी, बुढ़ीडंगाल, कुलकाठ, लकड़ाफैला में गांव के गलियों की कच्ची सड़कें बारिश के दिनों में समस्या बन जाती है.

घर से किशोर लापता, परिजनों ने की शिकायत

जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ शिव विहार के पास रहनेवाले टुनटुन गोस्वामी के 17 वर्षीय पुत्र संजीत गोस्वामी बासुकिनाथ स्थित आवास से रविवार से लापता है, उसकी मां वीणा देवी ने जरमुंडी थाने में सनहा दर्ज कराया है. जिक्र है कि शाम पांच बजे उसका पुत्र गोलगप्पा खाने की बात कहकर घर से निकला, जो देर रात तक नहीं लौटा. खोजबीन की. पर पता नहीं चला है. पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

Also Read: दुमका में 22 को धरना-प्रदर्शन करेंगी विद्यालय की रसोइया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें