प्रमुख ::फौजी वर्दी में आये अपराधियों ने घर घुस कर की 1.15 लाख की डकैती

आठ अपराधी मास्क पहने थे. कुछ अपराधी फौजी के ड्रेस में तो कुछ सिविल ड्रेस में थे. एक के पास रिवाॅल्वर भी था. लेकिन रिवाल्वर का भय नहीं दिखाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 7:42 PM

वारदात. मसलिया थाना क्षेत्र के बेदिया की घटना, दो स्कॉर्पियो से पहुंचे थे 11 अपराधी प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र के वेदिया गांव में बीती रात फौजी की वर्दी में अज्ञात अपराधियों ने 1.15 लाख रुपये की डकैती कर ली. दो सफेद स्कॉर्पियो में 11 की संख्या में अपराधी गांव पहुंचे थे. स्कॉर्पियो में सवार अपराधी रेकी कर रहे थे. गांव के मोकारिम अंसारी के दरवाजे के सामने अपराधियों ने स्कॉर्पियो खड़ी की. आधी रात अचानक दरवाजा खटखटाने पर मोकारिम अंसारी पूछा कौन हैं, उधर से कहा कि देवघर साइबर थाना से आये हैं. दरवाजा खोलो. दरवाजा खोलते ही सबसे पहले मोकारिम अंसारी का मोबाइल छीन लिया. मोकारिम ने बताया कि वे लोग 11 की संख्या में से थ, जिनमें आठ अपराधी मास्क पहने थे. कुछ अपराधी फौजी के ड्रेस में तो कुछ सिविल ड्रेस में थे. एक के पास रिवाॅल्वर भी था. लेकिन रिवाल्वर का भय नहीं दिखाया. उसके घर होते हुए उसके भाई फतरुद्दीन अंसारी के घर वे सभी घुस गये. आलमीरा से 1.15 लाख रुपये नकद की डकैती कर ली. साथ ही चांदी का माला भी ले लिया. जाते-जाते चांदी का माला को फेंक कर चले गये. इसकी सूचना रात को ही मोकारिम ने थाना प्रभारी मसलिया को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. पुलिस इसके बाद से ही छानबीन में जुट गयी है. पुलिस की टीम घटना के बाद से ही हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.पीड़ित व्यक्ति फतरुद्दीन ने खबर लिखे जाने तक आवेदन नही दिया था.पुलिस घटना स्थल पर पीड़ित से पूछताछ की है. फोटो/आलमीरा व बिखरा हुआ घर का सामान , फोटो/फ़तरुद्दीन का मकान —-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version