रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र गये रामगढ़ के मजदूर की भुसावल में हुई मौत

सुमन राय अपने घर आने के लिए मुंबई में ट्रेन पर सवार हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 7:13 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़ रोजगार की तलाश में रामगढ़ से महाराष्ट्र गये व्यक्ति की मौत ट्रेन में भुसावल स्टेशन के पास हो गयी है. मृतक की पहचान रामगढ़ थाना क्षेत्र की नौखेता पंचायत के पिंडारी ग्राम निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति सुमन राय के रूप में हुई है. मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. छह जून की शाम में किसी व्यक्ति ने भुसावल से फोन कर मृतक के परिजनों को सुमन राय की मृत्यु की सूचना दी. मृतक का शव भुसावल में ट्रेन में बरामद हुआ था. बताया जाता है कि सुमन राय अपने घर आने के लिए मुंबई में ट्रेन पर सवार हुआ था. गांव आने के क्रम में ट्रेन में ही उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है. सुमन राय की मृत्यु की सूचना मिलने के बाद उसकी पुत्रवधू एवं अन्य परिजन सामाजिक कार्यकर्ता जीत लाल राय से मिले तथा मृतक के पार्थिव शरीर को अंतिम क्रिया के लिए मंगवाने में मदद का आग्रह किया. इसके बाद जीत लाल राय की सलाह पर मृतक की पुत्रवधू यशोदा देवी ने दुमका के उपायुक्त को आवेदन देकर मृतक के पार्थिव शरीर को मंगवाने का अनुरोध किया है. आवेदन की प्रतिलिपि दुमका के श्रम अधीक्षक को भी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version