रॉयल स्ट्राइकर्स ने जीता एमपीएल सीजन टू का पहला मैच
मधुबन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का उद्घाटन रविवार को थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने किया.
प्रतिनिधि, काठीकुंड मधुबन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का उद्घाटन रविवार को थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने किया. दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर खेल दिखाते हुए दर्शकों दिल जीतने की बात कही. प्रतियोगिता में शाद इलेवन, झारखंड टाइगर, रॉयल स्ट्राइकर्स, पीके लायंस, थंडर टाइटन व ए एस के इलेवन स्टार की टीम शामिल है. 10-10 ओवरों के फॉर्मेट का पहला मैच झारखंड टाइगर व रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने टाइगर की टीम पूरे ओवर खेल कर आठ विकेट के नुकसान पर 66 रन ही बना पायी. जवाबी पारी खेलने उतरी रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम ने आकाश के ताबड़तोड़ 45 रनों को बदौलत मैच को छठे ओवर में ही जीत लिया. 45 रनों की पारी के लिए स्ट्राइकर्स के आकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. दिन के दूसरे मुकाबले में रॉयल स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाये. जवाब में उतरी पथराकुंडी लायंस ने बल्लेबाज ताज के 22 गेंदों में तूफानी 75 रनों की बदौलत 8.2 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया. 75 रनों की पारी के लिए पथराकुंडी के बल्लेबाज ताज को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान किया गया. दिन का अंतिम मुकाबला झारखंड टाइगर व साद इलेवन के बीच खेला गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साद इलेवन की टीम ने पूरे 10 ओवर खेल कर 100 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टाइगर ने 8.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. झारखंड टाइगर के जीवन दत्ता को 3 ओवर में 1 विकेट व 11 रन में 31 रनों की पारी के लिए मैंन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य समीम अंसारी, झामुमो कार्यकर्ता रहमत अली, उपमुखिया मंसूर आलम, शिक्षक नूर आलम, आयोजन समिति के मुजम्मिल, ताज, तैमूर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है