इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान आरपीएफ के एएसआइ की मौत
विश्वविद्यालय ओपी क्षेत्र के दिग्घी के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल आरपीएफ के एएसआइ की मौत रांची ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. मृतक फेडी हेम्ब्रम (59) गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गड़ियापानी गांव के रहनेवाले थे. वह दुमका रेल थाना में एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे.
प्रतिनिधि, दुमका नगर.
विश्वविद्यालय ओपी क्षेत्र के दिग्घी के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल आरपीएफ के एएसआइ की मौत रांची ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. परिजन शव को लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतक फेडी हेम्ब्रम (59) गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गड़ियापानी गांव के रहनेवाले थे. वह दुमका रेल थाना में एएसआइ के पद पर पदस्थापित थे. वर्तमान में वह परिवार के साथ कड़हलबिल मोहल्ले में रहते थे. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वह निजी काम से राजबांध गांव गये थे. जहां से दुमका लौटने के क्रम में दिग्घी गांव के पास सड़क के गड्ढे में संतुलन बिगड़ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को पीजेएमसीएच लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है