दुमका : वाहन जांच में 16 चालकों से 51,000 रुपये के जुर्माने की वसूली

दुमका-पालोजोरी बाईपास मार्ग पर गुरुवार को जामा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 4:36 AM

दुमका जिले में बढ़ती हुई सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से मुफस्सिल थाना के सामने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 16 चालकों से 51,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. जुर्माना देने वालों में 16 बिना हेलमेट और 7 बिना लाइसेंस के बाइक चलाने वाले चालक शामिल थे. अभियान में डीटीओ जयप्रकाश करमाली, सड़क सुरक्षा के कर्मी अमित कुमार, दीपक कुमार व मुफस्सिल थाना के एसआइ अमित कुमार जवानों के साथ शामिल थे.

ट्रेन से गिरकर हुई घायल, पहुंचाया गया अस्पताल

दुमका-भागलपुर रेलखंड पर जामा थाना क्षेत्र के माठाचक गांव के पास गुरुवार की शाम एक अज्ञात महिला ट्रेन से गिरकर घायल हो गयी. जामा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उक्त घायल महिला को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया. एसआई सुमित कुमार ने बताया कि महिला कुछ भी बोलने में असमर्थ दिख रही थी.

पोल से टकराकर बाइक सवार जख्मी

दुमका-पालोजोरी बाईपास मार्ग पर गुरुवार को जामा थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जामा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से घायल को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया. जहां उक्त घायल का इलाज जारी है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक थाना ले आयी है. घायल बाइक सवार के पीछे बोरे में सामान लदा हुआ था, उसे सिर पर चोट लगी है.

Also Read: दुमका : कृषि मंत्री ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का किया दौरा, लोगों से मिलकर समस्याओं से हुए अवगत

Next Article

Exit mobile version