दुर्गा मंदिर की दानपेटी तोड़कर हजारों रुपये की चोरी
दुर्गा मंदिर की दानपेटी तोड़कर हजारों रुपये की चोरी
प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा स्थित दुर्गा मंदिर की दानपेटी को अज्ञात चोरों द्वारा बीते रात तोड़कर उसमें रखे रुपये की चोरी कर ली गयी. सुबह घटना की जानकारी होने पर हंसडीहा थाना पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह एवं एसआइ शिव जी सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे व मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. मामले में दो चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज को लोगों को दिखाकर पहचान करायी जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी में कैद चोरों की पहचान की जा रही है. चोरी की घटना से संबंधित कोई आवेदन अबतक थाना में नहीं दिया गया है. स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि, हर रोज देर रात कुछ संदिग्ध युवक गांवों में चहलकदमी करते देखे जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है