Loading election data...

दहेज के लिए ससुर की हत्या करने के आरोप में दामाद समेत तीन गिरफ्तार,गये जेल

आरोपी दामाद को जेल ले जाती पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:50 PM

दुमका नगर. शहर के पुराना दुमका केवटपाड़ा मोहल्ले में दहेज के लिए ससुर की पीटकर हत्या करने के आरोप में दामाद, उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपितों में दामाद सोनू मल्लाह, उसके पिता महेश चंद्र मल्लाह और मां रेशमी देवी शामिल थी. मृतक गुनवा मल्लाह (66) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरटंगा गांव के रहनेवाले थे. पिता की हत्या करने के मामले में मृतक का बेटा धनंजय मल्लाह के बयान पर महेश चंद्र मल्लाह, रेशमी देवी, सोनू मल्लाह, तुलसी मल्लाह, किशोर मल्लाह, राहुल मल्लाह और रिंकी देवी के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामाद सोनू मल्लाह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है. धनंजय मल्लाह द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनकी छोटी बहन रूपा देवी की शादी छह साल पहले पुराना दुमका केवटपाड़ा निवासी महेश चंद्र मल्लाह के बेटे सोनू मल्लाह के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति और ससुराल वालें रूपा को प्रताड़ित कर रहे थे. इस दौरान रूपा ने दो बच्चों को जन्म दिया. लेकिन ससुराल वालों की मांग समाप्त नहीं हुई. 15 मई को ससुराल वालों ने रूपा के साथ मारपीट की. रूपा ने इसकी सूचना अपने पिता को दी. सूचना मिलने के बाद पिता गुनवा मल्लाह बेटी का ससुराल पुराना दुमका केवटपाड़ा मुहल्ला गये, जहां दमाद और समधी को समझा रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गयी. बात बढ़ जाने पर दामाद व ससुराल के अन्य सदस्यों ने मारपीट की. उस दौरान रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट की सूचना मिलते ही भाई गुड्डू के साथ बहन का ससुराल पहुंचा तो पिता को बेहोशी की हालत में पड़ा पाया. घायल को आनन-फानन में लेकर पीजेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बाहर ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version