12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहिया कर्मी संघ ने विधायक को सौंपा पांच सूत्री ज्ञापन

सहिया को 18000 रुपये मानदेय देने, 20 लाख रुपये का जीवन बीमा कराने, स्कूटी उपलब्ध कराने आदि मांगें रखीं.

प्रतिनिधि, काठीकुंड झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षक विजय कुमार दास व प्रखंड अध्यक्ष मगदिलीन बास्की के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा विधायक आलोक सोरेन व जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा को पांच सूत्री मांग-पत्र सौंपा. सहिया को 18000 रुपये मानदेय देने, 20 लाख रुपये का जीवन बीमा कराने, स्कूटी उपलब्ध कराने, मोबाइल खर्च व रजिस्टर देने, स्वास्थ्य सहिया के आश्रित को अनुकंपा का लाभ देते हुए तृतीय व चतुर्थवर्गीय नौकरी देने के साथ ही दुमका जिला के सभी 10 प्रखंड में कोविड के दौरान किये गये कार्य का लंबित प्रोत्साहन राशि स्वास्थ्य सहिया के खाते में हस्तांतरित करने जैसी मांगे शामिल हैं. मौके पर विधायक श्री सोरेन ने पहल करने को लेकर आश्वस्त किया. प्रतिनिधिमंडल में सुष्मिता देवी, पार्वती मोहली, फुलमनी हेंब्रम, जलसरिया देवी सहित अन्य मौजूद थे. इधर, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी शॉल ओढ़ा कर व पुष्पगुच्छ देकर नवनिर्वाचित विधायक श्री सोरेन का अभिनंदन किया. मौके पर राज्य प्रवक्ता डॉ संजीव कुमार मिश्र कहा कि युवा विधायक से शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी बहुल ग्रामीण इलाकों में लोगो को सकारात्मक मार्गदर्शन व सहयोग की बड़ी अपेक्षाएं है. मौके पर शिक्षक जयराज कुमार मुर्मू, अताउल अंसारी, बलराम प्रसाद मंडल समेत अन्य मौजूद थे. फोटो अपनी मांगों से विधायक व जिप अध्यक्ष को अवगत कराता स्वास्थ्य सहिया कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें