श्री शिरडीधाम साईं मंदिर से रामनवमी पर निकलेगी पालकी यात्रा
पालकी यात्रा का समापन श्री शिरडी साई धाम साई मंदिर ननकु कुरूवा में ही होगा
दुमका. श्री शिरडी धाम साईं मंदिर ट्रस्ट की एक बैठक देर शाम में मंदिर परिसर में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अन्य वर्षों की तरह इस साल भी राम नवमी के शुभ दिन पर बुधवार 17 अप्रैल को श्री शिरडी धाम साई मंदिर ननकु कुरूवा से श्रीसाई की भव्य पालकी यात्रा अपरान्ह 4 बजे निकलेगी. ननकु कुरूवा के बजरंगबली मंदिर, कुरूवा के शिव मंदिर, कुरूवा चौक बोते हुए बेहराबांक बजरंगबली मंदिर तक जाएगी. पालकी यात्रा का समापन श्री शिरडी साई धाम साई मंदिर ननकु कुरूवा में ही होगा. शाम 6 बजे श्री साई की धूप आरती होगी. तदुपरांत भंडारा का महाभोग उपस्थित सैंकड़ों भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा. इस शुभ अवसर पर साई मन्दिर और बजरंगबली मंदिर को रंग विरंगे बल्बों और फूलों से सजाया जाएगा. मौके पर अध्यक्ष मदनेश्वर चौधरी, अनुज कुमार सिंह, राम प्रवेश सह टुनटुन, प्रमोद कुमार गुप्ता, पंडित दिवाकर मिश्र, बजरंग खैरा, पवन खैरा आदि मौजूद थे.