शिरडीधाम साई मंदिर से निकाली गई पालकी यात्रा
पालकी यात्रा से पूर्व पंडित प्रभाकर मिश्र और पंडित दिवाकर मिश्र ने पूजा-अर्चना करायी
दुमका. शिरडी धाम साई मंदिर ननकु कुरुवा दुमका से प्रो मदनेश्वर चौधरी के नेतृत्व में साईनाथ की पवित्र भव्य पालकी यात्रा का निकाली गई. पालकी यात्रा से पूर्व पंडित प्रभाकर मिश्र और पंडित दिवाकर मिश्र ने पूजा-अर्चना करायी. पालकी की आरती के उपरांत पालकी यात्रा का शुभांरभ हुआ. भक्तों ने अपने कंधों पर साईनाथ की पालकी को उठाया. सबसे पहले बगल के बजरंगबली के मंदिर में पालकी को ले जाया गया, फिर ननकु कुरुवा गांव कुरुवा के शिव मंदिर रामपुर बेहराबांक के बजरंगबली मंदिर तक पालकी पहुंची. वहां से कुरुवा चौक होते हुए पालकी यात्रा का समापन साई मंदिर में ही हुआ. धूप आरती के बाद उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पालकी यात्रा में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन, पूर्वमंत्री डा लुईस मरांडी व नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमिता रक्षित भी शामिल हुई. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, विनोद लाल, गोपाल पंजियारा, सचिव डॉ संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष पवन केशरी, अनुज कुमार सिंह, हरिनंदन चौधरी, मनोज घोष, नंदा स्वामी, प्रतिमा अम्बष्ठ, सुनील खैरा, रंजन चौधरी, उज्ज्वल कुमार, अजय कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार गुडडू, रमेश चौधरी, अरुण सिंह, नलिन झा, टुनटुन, रामप्रवेश साह, प्रमोद गुप्ता, सूरज साह, सुधांशु झा, हिमांशु झा, छविकान्त दुबे, बजरंग खैरा, पवन खैरा आदि शामिल थे. इधर टाटा शोरुम चौक स्थित बजरंगबली लोकनाथ साईं मंदिर से भी पालकी यात्रा निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में साई भक्तों ने भाग लिया.