सनोज के हत्यारों की जल्द हो गिरफ्तारी : दुमका सांसद सुनील सोरेन

पूर्वमंत्री और भाजपा नेत्री डॉ लोइस मरांडी, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित कई कार्यकर्ता भी सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस के पास मौजूद थे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में काफी विलंब हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2024 1:17 PM

दुमका : सांसद सुनील सोरेन ने ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज कुमार सेन की हत्या की निंदा की है. परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. कहा कि सनोज सेन बेहद मिलनसार और कर्मठ युवक थे. जिस तरह से नृशंस हत्या हुई. वह बेहद चिंतनीय है. उन्होंने घटना हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. अपराधियों को पुलिस का भय नहीं है. इसका नमूना सनोज हत्याकांड है. परिजनों के लिए मुआवजा व सरकारी नौकरी की भी मांग की.

पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने भी जताया शोक

पूर्वमंत्री और भाजपा नेत्री डॉ लोइस मरांडी, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित कई कार्यकर्ता भी सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस के पास मौजूद थे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में काफी विलंब हुआ. दरअसल, गोली फंसे रहने की वजह से शव को एक्सरे कराने के लिए भेजना पड़ा. एक्स-रे के बाद पता चला कि गोली कहां फंसी हुई है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने तक डॉ लोइस मरांडी वहां डटी रही. कहा कि अपराधियों का बोलबाला बढ़ रहा है. हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. पोस्टमार्टम हाउस के पास भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता रक्षित, झामुमो के रवि यादव, पराक्रम शर्मा समेत कई सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, बस मालिक समिति के संजय चौधरी, मनोज सिंह आदि मौजूद थे.

Also Read: दुमका में ओम ट्रेवल्स के मैनेजर को गोलियों स भून डाला, मौत

Next Article

Exit mobile version