17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताली आर्टिस्ट का सोशल प्लेटफार्म पर धमाल, ट्रेंड में है दुमका में बना प्रोमोशनल वीडियो का टीजर

Jharkhand news, Dumka news, दुमका (आनंद जायसवाल) : कोरोना महामारी के दौरान फिल्म उद्योग भी प्रभावित हुआ है. कलाकारों की आजीविका पर भी संकट आया है. इस दौर में परिस्थितियां ही नहीं बदलीं, अर्थव्यवस्था भी बदल गयी है, लेकिन संताल परगना के आदिवासी युवा आपदा को अवसर में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर खूब धमाल मचा रहे हैं. जहां कलाकारों ने इस प्लेटफार्म का उपयोग कर अपने को दर्शकों, फैंस व फॉलोवर्स से खुद को जोड़े रखा है. वहीं, अस्तित्व बचाये रख आगे बढ़ने की चुनौती में सफलता हासिल की है.

Jharkhand news, Dumka news, दुमका (आनंद जायसवाल) : कोरोना महामारी के दौरान फिल्म उद्योग भी प्रभावित हुआ है. कलाकारों की आजीविका पर भी संकट आया है. इस दौर में परिस्थितियां ही नहीं बदलीं, अर्थव्यवस्था भी बदल गयी है, लेकिन संताल परगना के आदिवासी युवा आपदा को अवसर में बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर खूब धमाल मचा रहे हैं. जहां कलाकारों ने इस प्लेटफार्म का उपयोग कर अपने को दर्शकों, फैंस व फॉलोवर्स से खुद को जोड़े रखा है. वहीं, अस्तित्व बचाये रख आगे बढ़ने की चुनौती में सफलता हासिल की है.

उप राजधानी दुमका के रहने वाले संताल आदिवासी कलाकार जॉनी हेंब्रम एवं प्रेरणा प्रभा जो कि अब तक विडियो एलबम में ही अभिनय करते थे, इस कोरोना काल में अवसर मिला तो होंडा बाइक के प्रोमोशनल वीडियो पर भी काम किया. ‘आम दो जुरीम मेन जूरी होंडा गडी’ बोल वाले इस प्रोमोशनल वीडियो का टीजर पिछले 50 घंटे से यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है.

पोस्ट करने के साथ मंगलवार को 24 घंटे के अंदर यह यूट्यूब पर 21वें नंबर पर ट्रेंड करने लगा था, जबकि दूसरे दिन बुधवार की शाम तक 43वें नंबर पर यह ट्रेंड करता रहा. इस प्रोमोशनल गाने को आवाज दी है संताली के तेजी से उभरते गायक राजू सोरेन ने, जबकि निर्देशन किया है सुधीर हेंब्रम ने.

Also Read: झारखंड के शहरों में बनेंगे छोटे-छोटे वेडिंग जोन, जानें सीएम हेमंत ने अधिकारियों को और क्या दिये निर्देश

राजू के एक गाने ने तो इस कदर धमाल मचाया था कि उसे पहले 24 घंटे में ही 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया था. इस प्रोमोशनल वीडियो को राजू सोरेन ने अपने ही यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया है. इन्हें देशभर से काफी बधाइयां मिल रही हैं. संताल आदिवासी समाज इसे अर्थव्यवस्था के बदलते रूप के दृष्टि से भी देख रहा है.

इस प्रोमोशनल वीडियो में अपने अभिनय से जॉनी एवं प्रेरणा प्रभा ने लोगों को प्रभावित किया है. जॉनी ने इससे पहले सेरमा इपिल गाडा गीतिल, ञेल में दुलाड़, दुलाड़ गाती, दिल की बात सनम दिल में कहना,आमाक गी रोड़, जूरी तिञ, फुटानी चटकी जैसे गाने में सुर्खियां बटोरी है. जॉनी एवं प्रेरणा प्रभा एसपी कॉलेज के छात्र रहे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें