22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार के धक्के से टोटो चालक की मौत, सवार हुई महिला गंभीर रूप से जख्मी, रेफर , सरैयाहाट-हंसडीहा मार्ग पर पावर सब स्टेशन के पास की घटना

टोटो पर सवार तीन महिला सरैयाहाट चौक से हंसडीहा की ओर जा रही थी

सरैयाहाट. सरैयाहाट-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पावर सब स्टेशन के समीप हुए सड़क हादसे में टोटो चालक की मौत हो गयी. उक्त टोटो चालक निवास मंडल (46 वर्ष) इसी थाना के जमुआ गांव का रहनेवाला था. हादसे में टोटो में सवार मंडलडीह गांव की एक महिला सोनम देवी (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक टोटो पर सवार तीन महिला सरैयाहाट चौक से हंसडीहा की ओर जा रही थी. इसी दौरान पावर सब स्टेशन के निकट देवघर की ओर से तेजी गति से आ रही कार ने लापरवाही से टोटो को पीछे से धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में टोटो पलट गयी, जिससे टोटो चालक सहित टोटो में सवार तीनों महिला घायल हो गयीं. चालक सहित गंभीर रूप से घायल एक महिला को इलाज के लिए सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान चालक की मृत्यु हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को देवघर रेफर कर दिया गया. अन्य दो महिला को हल्की चोट लगी थी, जो अस्पताल नहीं पहुंची. धक्का मारकर कार हंसडीहा की ओर भाग रहा था, जिसे सरैयाहाट पुलिस की सूचना पर हंसडीहा पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें