विवाहिता की हत्या मामले में ससुरालवालों पर केस दर्ज

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:24 PM

सरैयाहाट. थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में दहेज के लोभियों द्वारा 22 वर्षीय एक विवाहिता की जान ले लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ससुरालवालों पर दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे पर लटका देने का आरोप लगा है. इस संबंध में मृतका की मां जमुई जिला के करहरीटांड़ थाना के चंद्रमंडी निवासी नाथू देवी ने बताया कि फोन से सूचना दी गयी थी कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. जब हमलोग दिग्घी गांव आ रहे थे तो पता चला कि हत्या को छुपाने की नीयत से मेरी पुत्री को सदर अस्पताल देवघर लाया गया है. सदर अस्पताल देवघर पहुंचने पर देखा कि पुत्री मृत पड़ी थी, जहां देवघर पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दर्ज कराया. बताया कि तीन वर्ष पूर्व उनकी बेटी चांदनी देवी की शादी दिग्घी निवासी मणि हाजरा के पुत्र उत्तम पासवान के साथ हुई थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. दो बच्चे भी हुए. कुछ दिन बाद ससुराल पक्षों द्वारा बेटी को प्रताड़ित करने लगा. दहेज के रूप में एक लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग की गयी. मांग पूरी नहीं करने पर बेटी को अक्सर गाली-गलौज के साथ मारपीट की जाती थी. मांग पूरी नहीं होने पर दामाद उत्तम पासवान समधी मणि हाजरा, समधन नेमवा देवी, गुजल हाजरा, रुदल हाजरा, गौतम हाजरा, प्रमोद हाजरा, रीना देवी, मनोरमा देवी ने मिलकर बेटी को मारकर फांसी पर लटका दिया. बहरहाल पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version