रांची के दीपक ब्रदर्स ने जीता सारजोम बेड़ा फुटबाॅल टूर्नामेंट
उपराजधानी के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित सारजोम बेड़ा फुटबाॅल चैंपियनशिप को रांची के दीप ब्रदर्स ने जीत लिया है. फाइनल में दीपक ब्रदर्स ने दुमका के मुर्मू ब्रदर्स को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया. विजेता दीपक ब्रदर्स को मुख्य अतिथि जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी प्रदान किया.
विजेता को मिले पांच लाख व ट्राॅफी व उपविजेता को चार लाख के पुरस्कार संवाददाता, दुमका उपराजधानी के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित सारजोम बेड़ा फुटबाॅल चैंपियनशिप को रांची के दीप ब्रदर्स ने जीत लिया है. फाइनल में दीपक ब्रदर्स ने दुमका के मुर्मू ब्रदर्स को रोमांचक मुकाबले में पराजित किया. विजेता दीपक ब्रदर्स को मुख्य अतिथि जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार व ट्राॅफी प्रदान किया. उप विजेता रही मुर्मू ब्रदर्स काे चार लाख रुपये का पुरस्कार व रनर ट्राॅफी पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने दिया. मैन आफ दी मैच दीपक ब्रदर्स के रोहित तिग्गा को दिया गया. इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में दीपक ब्रदर्स रांची ने बिरसा मुंडा फुटबाॅल क्लब रांची को व दूसरे सेमीफाइनल में मुर्मू ब्रदर्स दुमका ने गुमला फुटबाॅल क्लब को 1-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश पाया था. पहले सेमीफाइनल में बिरसा मुंडा फटबॉल क्लब के विदेशी मूल के खिलाड़ी मीका को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मुर्मू ब्रदर्स दुमका के चेतन हांसदा मैन ऑफ दी मैच रहे थे. समापन समारोह के अन्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु आइएएस अभिनव प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, काठीकुंड की अंचल अधिकारी ममता मरांडी, एसडीपीओ विजय कुमार महतो व नगर थाना के थाना प्रभारी अमित लकड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम, उप निदेशक खान कृष्ण कुमार किस्कू, सार्जेंट मेजर रमेश कुमार मंडल, सार्जेंट मसांग हांसदा, युवा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अंडर 15 श्रीजल किस्कू, समाजसेवी सनातन मरांडी, एसडीओ पथ निर्माण विभाग परिमल हेंब्रम, झामुमो के जिला प्रवक्ता अब्दुस सलाम अंसारी व जिला सचिव निशित वरण गोलदार आदि मौजूद थे. ========================= गुब्बारा उड़ाकर मनाया गया क्लब का 25वां स्थापना दिवस इस अवसर पर सारजोम बेड़ा क्लब का 25वां स्थापना दिवस और फटबॉल चैंपियनशिप के दसवें आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करा लिए जाने पर गुब्बारा उड़ाया गया. सदस्यों को बधाई दी गयी. मुख्य अतिथि डॉ लुईस मरांडी ने रचनात्मक गतिविधियों और वृहद टूर्नामेंट के आयोजन की खूब प्रशंसा की. सेमीफाइनल तक पहुंची टीमों को मिले एक-एक लाख सारजोम बेड़ा क्लब ने पूर्व में की गयी घोषणा के अनुरूप विजेता को पांच, उप विजेता को जहां चार लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया, वहीं सेमीफाइनालिस्ट रही बिरसा मुंडा फटबॉल क्लब रांची एवं फुटबल क्लब गुमला को 1-1 लाख रुपये व ट्रॉफी का पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द सीरीज रहे दीपक ब्रदर्स रांची के उपेंद्र हाजरा को 25000 रुपये व स्मृति चिह्न, बेस्ट गोलकीपर दीपक ब्रदर्स के ही रेमंड लकड़ा को तथा हाइएस्ट स्कोरर के रूप में मुर्मू ब्रदर्स दुमका के कुलीबुली एवं दीपक ब्रदर्स रांची के ऑर्टिगा को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है