प्रमुख : सारजोम बेड़ा फुटबाॅल चैंपियनशिप शुरू, रांची व गुमला की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

कई टीमों ने अफ्रीका महादेश समेत विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है. पहला मैच बीएसके कॉलेज बरहरवा साहिबगंज बनाम एसी ब्लैक टेल्को, जमशेदपुर के बीच खेला गया, इसमें विजेता एसी ब्लैक टेल्को जमशेदपुर रही, जिसने 1-0 गोल से बीएसके कालेज बरहरवा को पराजित किया. मैन ऑफ दी मैच जमशेदपुर टीम के सदस्य व विदेश खिलाड़ी जकारा रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:23 PM

पहले दिन के खेल में अलग-अलग टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी छाये रहे प्री क्वार्टर फाइनल के चारों मुकाबले में विदेशी खिलाड़ी ही रहे मैन ऑफ दी मैच संवाददाता, दुमका सारजोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम एवं पूर्व खिलाड़ी ब्रेंतियुस किस्कू ने संयुक्त रूप से भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया. अतिथियों ने दुमका में इतने वृहद पैमाने पर फुटबाॅल टूर्नामेंट के आयोजन कर परंपरा बरकरार रखने के लिए सारजोम बेड़ा क्लब के सदस्यों की प्रशंसा की. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. कई टीमों ने अफ्रीका महादेश समेत विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है. पहला मैच बीएसके कॉलेज बरहरवा साहिबगंज बनाम एसी ब्लैक टेल्को, जमशेदपुर के बीच खेला गया, इसमें विजेता एसी ब्लैक टेल्को जमशेदपुर रही, जिसने 1-0 गोल से बीएसके कालेज बरहरवा को पराजित किया. मैन ऑफ दी मैच जमशेदपुर टीम के सदस्य व विदेश खिलाड़ी जकारा रहे. जिन्होंने इकलौता गोल दागा था. दूसरे मैच में बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब रांची व ओम साईं अकादमी धनबाद के बीच मुकाबला हुआ. इसमें बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब रांची 3-1 से विजयी रही. मैन ऑफ द मैच रांची टीम के ही विदेशी खिलाड़ी जीमा रहे. तीसरा मैच अमित ब्रदर्स बोंडामुंडा राउरकेला व बोकारो के मयूरनाचा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. यह मुकाबला भी रोमांचक रहा, जिसमें राउरकेला से विदेशी मूल के खिलाड़ी इब्राहिम ने इकलौता गोल दाग अपनी टीम को जीत दिलायी. चौथे मैच दुर्गापुर ब्लैक कार्बन बनाम गुमला के बीच खेला गया. गुमला फुटबॉल क्लब पेनल्टी में 4-3 से विजयी रही. मुकाबले में भी मैन ऑफ द मैच गुमला टीम के सदस्य विदेशी मूल के मैक्सवेल रहे. दूसरे राउंड के पहले क्वार्टर फाइनल में एसी ब्लैक टेल्को जमशेदपुर बनाम बिरसा मुंडा फुटबल क्लब रांची के बीच हुए मुकाबले में बिरसा मुंडा फुुटबाल क्लब रांची ने पेनल्टी में 5-3 से विजयी घोषित हुई. मैन ऑफ द मैच रांची टीम के गोलकीपर प्रदीप कुमार रहे. दूसरे क्वार्टर फाइनल मेंगुमला फुटबॉल क्लब ने पेनल्टी में अमित ब्रोदर्स,बोंडामुंडा, राउरकेला 5-4 से पराजित किया. मैच के मैन आफ दी मैच गुमला के लक्ष्मण रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version