Sarkari Naukari In Jharkhand : हेमंत सरकार का प्लान, मार्च तक 15000 युवाओं को नौकरी, स्वरोजगार से भी जोड़ेंगे

मार्च तक 15000 युवाओं को देंगे नौकरी, स्वरोजगार से भी जोड़ेंगे : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2020 7:23 AM

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका में कहा है कि उनकी सरकार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बना रही है. वर्ष 2021 नयी उम्मीदों का साल होगा. मार्च तक लगभग 15 हजार युवाओं को नौकरी दी जायेगी. सरकार बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी देने के लिए काम कर रही है.

स्वरोजगार से लोगों को जोड़ने के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा है. साहिबगंज रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने खिजुरिया आवास में पत्रकारों से बातचीत में कहा : ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके लिए हर क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं तलाशने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है.

कई नयी योजनाएं शुरू करेंगे :

सीएम ने कहा : 29 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर कई नयी योजनाएं शुरू की जायेंगी. वहीं, पिछले एक साल के दौरान सरकार की उपलब्धियों से भी जनता को अवगत कराया जायेगा. जनता की उम्मीदों पर हमारी सरकार खरा उतरने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है. जनसमस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.

सरकार ने कई योजनाएं शुरू की :

मुख्यमंत्री ने कहा : यह साल कोरोना महामारी की वजह से काफी चुनौती भरा रहा. इसके बावजूद इस महामारी के बीच राज्य सरकार ने कई अहम योजनाएं शुरू की हैं, ताकि लोगों को राहत दी जा सके. सरकार ने शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए उनकी जरूरत को देखते हुए अलग-अलग योजनाएं बनायी हैं.

मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ायी गयी है. इसके तहत तीन नयी योजनाएं शुरू की गयी हैं, जिसके जरिये मानव दिवस सृजित करने के साथ विकास से जुड़ी योजनाओं को गति दी जा रही है. वहीं, किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए धान क्रय केंद्र में धान की खरीद भी हो रही है.

पर्यटन विकास में तेजी से होगा काम :

सीएम ने कहा : राज्य में पर्यटन विकास के लिए खाका तैयार कर लिया गया है. पर्यटन विकास से इस क्षेत्र में भी स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. अवैध खनन को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में हेमंत ने कहा : आरोपी कोई भी हो, कानून तोड़ने की इजाजत किसी को नहीं मिल सकती.

पत्थर-कोयला खनन को लेकर कई बात विस्थापितों की ओर से भी आती है. बहुत जगहों पर जो आरोप लगते हैं, बिल्कुल उसके उलट भी होता है. गलत होगा, तो विधि सम्मत कार्रवाई भी होगी.

उत्तेजना व बौखलाहट बता रही भाजपा को सत्ता खोने का है मलाल

मुख्यमंत्री ने कहा : भाजपा विपक्ष में है. इन्हें जनता ने जिम्मेवारीमुक्त कर दिया है. सत्ता खोने का मलाल उनकी उत्तेजना और बौखलाहट से साफ झलकती है. पांच साल में इन्होंने राज्य को दलदल में धकेला है. उस दलदल से इस राज्य को निकालने का काम चुनौती भरा है.

कोविड के दौरान हम इस चुनौती से उबर रहे हैं. उन्होंने कहा : केंद्र ने तीन मेडिकल कॉलेज में नामांकन रद्द करा दिये और स्वास्थ्य सेवा को बड़ी चुनौती देकर राज्य सरकार के मत्थे छोड़ दिया. केंद्रांश सीधे खाते से काटे जा रहे हैं. विपक्ष को राजनीति छोड़ कोई सरोकार नहीं रह गया है.

भाजपा कैसे चुनाव लड़ती, सरकार बनाती, किसी से छिपा हुआ नहीं

मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, जो लोग भाजपा के खिलाफ बात करते हैं, उनकी बातों में बहुत ताकत होती है. भाजपा चुनाव कैसे लड़ती है, सरकार कैसे बनाती है, किसी से छिपा हुआ नहीं है.

भाजपा धन-बल का उपयोग करने में सर्वोच्च स्थान पा चुकी है. इसी की बदौलत वे आजतक टिके हुए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ज्यादा वक्त तक टिकनेवाला नहीं है. इसका जवाब भाजपा को राजनीतिक अखाड़ों में ही मिलेगा.

बोले मुख्यमंत्री

ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकताओं में

हर क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं तलाशने का दिया गया है निर्देश

मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ायी गयी, तीन नयी योजनाएं भी शुरू की गयीं

पर्यटन के विकास में स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा

सरकार के एक साल पर बोले

29 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे होंगे, कई योजनाएं होगी शुरू

सरकार की उपलब्धियों से

जनता को अवगत कराया जायेगा

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version