सतन आश्रम ने 50 बुजुर्गों के बीच बांटे कंबल
तेलियाचक पंचायत के नयाडीह गांव में कंबल वितरित किया गया.
संवाददाता, दुमका सतन आश्रम धधकिया द्वारा काठीकुंड प्रखंड अवस्थित तेलियाचक पंचायत के नयाडीह गांव में कंबल वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में 50 से अधिक बुजुर्गों को कंबल प्रदान किया गया. कार्यक्रम में सतन आश्रम धधकिया के मठाधीश स्वामी आत्मानंद पूरी, स्वामिनी अनुराधा पूरी, आरजीएस गुरूकुलम के प्रधानाचार्य मिलन कुमार मंडल, आचार्य आलोक प्रभाकर, तेलियाचक पंचायत की मुखिया शांतिलता मुर्मू, काठीकुंड थाना के एसआई प्रेमचंद मुर्मू, आरक्षी गुलाब मरांडी तथा जय मुर्मू भी उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि दुमका सदर प्रखंड के धधकिया में संचालित सतन आश्रम हर साल साड़ी वितरण, ऊनी वस्त्र और कंबल वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ मेडिकल एवं हेल्थ अवेयरनेस कैंप लगाती रही है. स्वामी जगदीश बाबा द्वारा स्थापित इस आश्रम के स्थापना काल से ही ऐसे प्रकल्प संचालित होते रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है