लीड :: खेल :: सतीश, सुकोल व दीपिका बने 5000 मीटर की दौड़ में चैंपियन

बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में महिलाओं, पुरुषों एवं वेटरन के लिए 5000 मीटर की दौड़ आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 7:53 PM
an image

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला एथलेटिक संघ ने आयोजित की प्रतियोगिताएं, बंटे पुरस्कार संवाददाता, दुमका राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला एथलेटिक संघ दुमका के द्वारा बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम दुमका में महिलाओं पुरुषों एवं वेटरन के लिए 5000 मीटर की दौड़ आयोजित की गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. महिलाओं की 5000 मी दौड़ में दीपिका कुमारी ने प्रथम, संतरी हेंब्रम द्वितीय एवं बिजुली को हेंब्रम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुषों के 5000 मी दौड़ में सकोल किस्कू ने प्रथम, अभिषेक कुमार ने द्वितीय एवं ब्रेनटियस मरांडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं पुरुष वेटरन 5000 मीटर की दौड़ में सतीश चौरसिया ने प्रथम, रमेश राय ने द्वितीय एवं देवेंद्र टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ सुशील मरांडी ने सभी विजेताओं को मेडल, नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन में एक खिलाड़ी के रूप में अपने अनुभवों को सभी खिलाड़ियों के साथ साझा किया. उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी. इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी प्रतिभागियों को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष उमाशंकर चौबे, जिला एथलेटिक संघ दुमका के सचिव वरुण कुमार, आयोजन समिति के संयोजक मोनका मनीष हेंब्रम, निमाय कांत झा, मुकेश कुमार, विजय कुमार, ज्ञान प्रकाश आदि ने अपना सहयोग दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version