Sawan 2023: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा फौजदारीनाथ बाबा का दरबार, 36 हजार कांवरियों ने किया जलार्पण

शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत बुधवार को 1312 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ का सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत मंदिर न्यास समिति को 3 लाख 93 हजार 600 रुपये की आमदनी हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 9:22 PM

बासुकिनाथ: राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव के नौवें दिन बुधवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरियों से पटा रहा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 36 हजार कांवरियों ने बाबा फौजदारीनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गूंजता रहा. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा पर जलार्पण किया.

देखते बन रही थी कांवरियों की आस्था

मंदिर प्रांगण में अधिकारियों ने कांवरियों की कतार को सुचारू रूप से गर्भगृह में प्रवेश कराया. कांवरियों की श्रद्धा भक्ति व आस्था देखते ही बन रही थी. कांवरियों की कतार संस्कार मंडप, फलाहारी धर्मशाला, शिवगंगा तक सिमटी रही. मंदिर संकीर्तनशाला के समीप जलार्पण काउंटर पर शिवभक्त कांवरियों ने जल डाला. मंदिर प्रबंधन के अनुसार 3 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण काउंटर का लाभ उठाया. यहां डाला गया जल सीधे पाइप द्वारा मंदिर गर्भगृह में शिवलिंग पर गिरता है. मंदिर प्रभारी सह कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष ओझा पुलिस पदाधिकारी के साथ मंदिर में बेहतर व्यवस्था में लगे रहे.

Also Read: नीति आयोग से बोले सीएम हेमंत सोरेन, कोयले पर बढ़ायी जाए रॉयल्टी व ग्रीन कार्डधारियों को एफसीआई से मिले राशन

5,25,780 रुपये की हुई आमदनी

शिव मंदिर न्यास समिति को बुधवार को विभिन्न श्रोतों से 5 लाख 25 हजार 780 रुपये की आमदनी हुई. मंदिर दानपेटी से 90,500 तथा गर्भगृह गोलक से 28,500 रुपये नगद प्राप्त हुए. गोलक से 53 ग्राम चांदी एवं अन्य श्रोतों से 3,93,600 तथा दान रसीद से 13,180 रुपये मंदिर को आमदनी हुई. गोलक से निकले राशि की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में सीसीटीवी व अधिकारी के निगरानी में किया गया.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक के बाद बोले नीति आयोग के सदस्य ‍वीके पॉल, शुरू होंगे आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम

1312 कांवरियों ने शीघ्रदर्शनम किया

शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत बुधवार को 1312 श्रद्धालुओं ने बाबा फौजदारीनाथ का सुलभ जलार्पण किया. इस व्यवस्था के तहत मंदिर न्यास समिति को 3 लाख 93 हजार 600 रुपये की आमदनी हुई. इसके तहत कांवरियों को मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का कूपन कटाना पड़ता है. मंदिर सिंह द्वार से उक्त श्रद्धालु को मंदिर प्रांगण में प्रवेश मिलता है. मंदिर प्रांगण स्थित विशेष द्वार से श्रद्धालु मंदिर गर्भगृह में प्रवेश कर जलार्पण करते हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार इस व्यवस्था से कांवरिया खुश हैं. दस ग्राम चांदी के 10 व पांच ग्राम चांदी के एक सिक्के की बिक्री हुई. शीघ्रदर्शनम की बेहतर व्यवस्था पर कांवरियों ने प्रसन्नता व्यक्त की.

Next Article

Exit mobile version