नियमित स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों को किया जागरूक
मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया.
मसलिया. मसलिया प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों को जागरूक किया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ कौशल कुमार, मृणाल कांति मंडल, ज्योतिका मुर्मू एवं शिल्पी मंडल ने नयी शिक्षा नीति के तहत विद्यालय के पोषक क्षेत्र हाड़ोरायडीह, पलासी, झिलुआ, झुंझको एवं सिद्पहाड़ी गांव में भ्रमण कर अभिभावकों को नव नामांकित एवं नामांकित छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजने का अपील की. इस अभियान में शिक्षक के अलावा आंगनवाड़ी सेविका, ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य सहित अभिभावक भी शामिल रहे. इस दौरान शिक्षकों ने एक जून को सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से लोकतंत्र के महापर्व पर भयमुक्त व निष्पक्ष भाव से अपना-अपना मत देकर सकारात्मक योगदान देने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है