बोराडंगाल हाईस्कूल का भवन दस साल बाद हैंडओवर कराने की हो रही पहल

बोराडंगाल अपग्रेड हाई स्कूल भवन करीब दस सालों बाद संवेदक द्वारा स्कूल भवन को हैंडओवर किये जाने की पहल शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:36 PM

रानीश्वर.

रांगालिया पंचायत के बोराडंगाल अपग्रेड हाई स्कूल भवन करीब दस सालों बाद संवेदक द्वारा स्कूल भवन को हैंडओवर किये जाने की पहल शुरू की गयी है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 में बोराडंगाल मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड किये जाने के बाद यहां दो मंजिला हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी थी. भवन निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद भी अपरिहार्य कारण से भवन हैंडओवर नहीं किया गया था. इसके लिए विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा कई बार निरीक्षण भी किया गया था. भवन लंबे समय तक हैंडओवर नहीं किये जाने से फिर से रंगाई पुताई करने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. छिटपुट मरम्मत की आवश्यकता भी पड़ गयी है. वर्तमान में हाई स्कूल के बच्चों को मिडिल स्कूल के भवन में ही बैठाकर कक्षा संचालित करना पड़ रहा है. यहां कक्षा पहली से दसवीं तक 395 बच्चे नामांकित हैं. इनमें से कक्षा नवम में 99 व दशम में 77 बच्चे हैं. भवन के अभाव में सभी को परेशानी झेलनी पड़ रही है. हाई स्कूल भवन हैंडओवर करने के लिए फिलहाल संवेदक द्वारा भवन के सामने हिस्से की सफेद रंग से रंगाई-पुताई की गयी है तथा बाकी हिस्से में पुराना ही रंग किया हुआ है. बोराडंगाल हाई स्कूल भवन निर्माण के साथ राणाबांध, नांदना, डूमरा, कुमिरदहा में भी भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था. बोराडंगाल छोड़ कर सभी जगहों पर समय से ही भवन हैंडओवर कर दिया गया था. ———————–हाई स्कूल के लिए बनाए गए दो मंजिला भवन में शौचालय का कार्य अधूरा है. अंदर के सभी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद छिटपुट मरम्मत व पानी के लिए बोरिंग भी करवाना होगा. पहले जो बोरिंग किया गया था, वह खराब हो गया है. विभाग के जेई से भवन की स्थिति की जांच कराने के बाद ही भवन हैंड ओवर लिया जायेगा. नहीं तो बाद में स्कूल प्रबंधन को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

– विनोद कुमार बास्की, प्रभारी प्रधानाध्यापक अपग्रेड हाई स्कूल, बोराडंगाल.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version