20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में 22 को धरना-प्रदर्शन करेंगी विद्यालय की रसोइया

झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण के पदाधिकारियों व झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ एवं अन्य संगठनों के नेताओं के साथ तीन अगस्त 2023 को प्रोजेक्ट भवन रांची में बैठक आयोजित कर रसोइया के मांगों पर सहमति से लिखित समझौता हुआ था.

दुमका : मानदेय बढ़ोत्तरी समेत पुरानी मांगों को लेकर 22 दिसंबर को दुमका में झारखंड विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले मध्याह्न भोजन तैयार करने वाली विद्यालय रसोइयाएं जोरदार तरीके से धरना-प्रदर्शन करेंगी. इसे सफल बनाने को लेकर सरैयाहाट प्रखंड परिसर में संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रियंका देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें जिला महासचिव भंडा बास्की उपस्थित थे. बैठक में श्री बास्की ने बताया कि स्कूली शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन योजना प्राधिकरण के पदाधिकारियों व झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ एवं अन्य संगठनों के नेताओं के साथ तीन अगस्त 2023 को प्रोजेक्ट भवन रांची में बैठक आयोजित कर रसोइया के मांगों पर सहमति से लिखित समझौता हुआ था. इसके चार माह से अधिक हो जाने के बाद भी अबतक क्रियान्वयन नहीं हो पाया है. बैठक में वीणा किस्कू, गीता देवी, अनिता सोरेन, बबीता देवी, सुशीला देवी, रीना देवी आदि रसोइया उपस्थित थीं.

22 दिसंबर को सुबह क्रॉस कंट्री दौड़, तैयारी पर हुई चर्चा

सिदो कान्हू हूल वैसी, जिला खेलकूद संघ और जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में संताल परगना की स्थापना दिवस 22 दिसंबर को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर बैठक पीके हेंब्रम, डॉ एएम सोरेन, उमाशंकर चौबे, मानवेल सोरेन, सनातन मुर्मू, गमालियल हांसदा की उपस्थिति में की गयी. तय किया गया की 22 की सुबह पुरुषों की दौड़ डीसी चौक से प्रारंभ होकर दुमका हवाई अड्डा होते हुए सृष्टि पार्क तक जायेगी, उसी रास्ते से फिर वापस आयेगी, जबकि महिलाओं को खिजुरिया से वापस आना होगा. प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को क्रमशः 1500, 1200, 1000, 800, 600 रुपये तथा छठे स्थान से लेकर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये नकद इनाम तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. वरिष्ठ खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी अंजनी शरण ने दी.

Also Read: दुमका : पीजेएमसीएच रोटी के अभाव में चावल खाने को विवश हैं मरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें