स्कूल संचालक पर छात्रा का यौन-शोषण करने का आरोप, केस दर्ज
छात्रा की मां ने स्कूल संचालक के विरुद्ध यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दुमका. दुमका जिले के प्राइवेट स्कूल के संचालक पर स्कूल में ही पढ़नेवाली छात्रा के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इस मामले में छात्रा की मां ने स्कूल संचालक के विरुद्ध यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात करने में जुट गयी है. पुलिस ने मामले में पीड़िता का गुरुवार को फूलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया. पुलिस को दिये आवेदन के मुताबिक स्कूल संचालक ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहनेवाली 13 वर्षीय आदिवासी नाबालिग छात्रा का यौन शोषण किया है. बच्ची की मां के द्वारा दिये गये आवेदन के मुताबिक पिछले साल उन्होंने बेटी का काठीकुंड के विद्यालय में नामांकन कराया था. नामांकन के बाद बेटी विद्यालय में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी. संचालक के कहने पर बेटी को उसके जिम्मे दे दिया. मई 2024 में स्कूल बंद हो गया तो संचालक ने उसका नामांकन रामगढ़ के ठाड़ीहाट के विद्यालय में करा दिया. इतना ही नहीं उसके रहने के लिए एक कमरे की भी व्यवस्था करायी गयी. इसके बाद संचालक ने बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. पिछले छह-सात माह से संचालक ने छात्रा के साथ यौन-शोषण करते रहा. कई बार बेटी ने इसका विरोध किया तो संचालक ने अंजाम भुगतने की धमकी दी. इस कारण बेटी चाहकर भी किसी को वह कुछ नहीं बता सकी. अक्तूबर में छात्रा घर आयी. संचालक घर भी आना शुरू कर दिया था. संचालक ने घर में भी पहुंचकर छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बना लिया करता था. हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. गुरुवार को बेटी ने मां को संचालक की हरकतों के बारे में बताया. दोपहर को मां बेटी ने थाना पहुंचकर संचालक की शिकायत की. पुलिस ने मां के बयान पर मामला दर्ज कर संचालक की तलाश शुरू कर दी है. मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. संचालक रामगढ़ प्रखंड का निवासी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है