सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत

सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:46 PM

कुर्मीपाड़ा स्थित डाकबंगला के पास एनएच-419 की घटना प्रतिनिधि, मिहिजाम शनिवार देर रात एनएच-419 पर कुर्मीपाड़ा स्थित डाकबंगला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मिहिजाम पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चित्तरंजन निवासी 25 वर्षीय सागर चोपड़ा के रूप में हुई है, जो चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में कार्यरत था. घटना के समय वह अपनी नीले रंग की स्कूटी नंबर जेएच 21एम 1189 से कानगोई की ओर जा रहा था. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. सागर की मौत से परिवार और मित्रों में शोक की लहर है. परिजनों के अनुसार वह जिम्मेदार और मिलनसार युवक था जो परिवार का मुख्य सहारा था. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है. ………………………………………………………… संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलटा, दो मजदूर घायल बिंदापाथर. साहेबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे बिंदापाथर थाना क्षेत्र के चापुड़िया गांव के समीप संतुलन बिगड़ने से एक ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों की पहचान चापुड़िया गांव के बाबू पहाड़िया व टीयूव कोल के रूप में हुई है. दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेजा गया है. मौके पर बिंदापाथर थाना पुलिस पहुंची व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version