दुकान में अग्निशमन यंत्र व सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखें : एसडीओ

एसडीओ व प्रशिक्षु आइएएस ने बासुकिनाथ में दुकानों की जांच की

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:08 PM

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर के आसपास क्षेत्र के सभी दुकानदार अपनी दुकान में अग्निशमन यंत्र के साथ-साथ सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें. दुकानदार अपने जान-माल के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी तमाम एहतियातन उपाय रखें. बासुकीनाथ मंदिर क्षेत्र में बीती शनिवार की रात्रि हुए अग्निकांड के बाद एसडीओ कौशल कुमार ने क्षेत्र के दुकानों का घूम-घूम कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को अपने-अपने प्रतिष्ठान, दुकान, व्यावसायिक केंद्र, होटल, भोजनालय, प्रसादी दुकान, खिलौने की दुकान में अग्निशमन यंत्र लगाने एवं सुरक्षा के अन्य उपायों पर ध्यान देने की बात कही. इस मौके पर उन्होंने सभी दुकानों में लगे विद्युत तारों की नियमित जांच कराने, सड़क पर लगे दुकानों को हटाने, मंदिर जाने के मार्ग में दुकान न लगाने सहित अन्य बातों का सख्त निर्देश दिया. इस मौके पर एसडीओ कौशल कुमार, प्रशिक्षु आईएएस अभिनव कुमार, सीओ संजय कुमार, विद्युत अधिकारी, नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया. एसडीओ ने विभिन्न दुकानों में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिया. इस दौरान नागनाथ चौक, शिवगंगा घाट के किनारे दुकान, मंदिर मार्ग, मंदिर जलार्पण काउंटर के सामने लगी दुकानें, बीच सड़क पर लगी दुकानों की जांच की गयी. जरमुंडी सीओ संजय कुमार को एसडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित दुकानदारों से भवन का कागजात मंगाकर देखें तथा अवैध रूप से बने भवन को अविलंब तोड़ दें. एसडीओ ने कहा कि बासुकीनाथ में नगर पंचायत द्वारा सभी पीड़ित दुकानदारों को दुकान बनाकर उपलब्ध कराया जायेगा. इस दौरान दुकानदारों ने आग्रह किया कि दुकानदारों को उसके पूर्व निर्धारित स्थल पर और जितनी साइज की दुकान थी उतना ही उपलब्ध करा दिया जाए. इस मौके पर सीआई अभिषेक कुमार, अवनी कुमार वाजपेयी, अमीन, पूर्व नपं अध्यक्ष मंटू लाहा, बड़ी संख्या में प्रशासन पदाधिकारी एवं स्थानीय दुकानदार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version