एसडीओ ने राइस मिल के बिजली घर किया सील

नियमों की अनदेखी कर राइस मिल संचालन के मामले में मिल रही शिकायत पर मंगलवार को एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन विभाग की टीम ने बाबूपुर स्थित बाबा राइस मिल में छापेमारी की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 11:48 PM

दुमका. नियमों की अनदेखी कर राइस मिल संचालन के मामले में मिल रही शिकायत पर मंगलवार को एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन विभाग की टीम ने बाबूपुर स्थित बाबा राइस मिल में छापेमारी की. तीन घंटे तक चली छापेमारी में विभाग को कई तरह की गड़बड़ी मिली. एसडीओ ने बिजली घर को सील कर दिया. मिल मालिक से कई अन्य कागजातों की मांग की. दोपहर बाद एसडीओ कौशल कुमार, डीटीओ जयप्रकाश करमाली, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम, सीओ अमर कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतिश कुमार व वाणिज्य कर के अधिकारियों ने मिल में दबिश दी. कंपनी के सभी कागजातों की जांच की. स्थल पर फायर सेफ्टी नार्म्स का पालन नहीं हो रहा था. प्रदूषण नियंत्रण की अनदेखी पकड़ में आयी है. कागजात मांगने पर दिखाये नहीं गये. ऐसे में मिल को बंद रखने के लिए उसके बिजली घर को सील कर दिया गया. उन्होंने कहा कि संचालक से तमाम कागजातों की मांग की गयी है. कागजात प्रस्तुत करने पर उसकी जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version