पहली पत्नी के पीठ पीछे पति ने रचायी दूसरी शादी, केस दर्ज
पत्नी ने गुजर-बसर का खर्चा नहीं देने का लगाया आरोप, पुलिस छानबीन में जुटी
प्रतिनिधि, सरैयाहाट एक शख्स ने अपनी पत्नी को धक्का मारकर घर से निकाल दिया. दूसरी शादी कर ली. इस मामले में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चंद्रा गांव के 25 वर्षीय विवाहिता अनु देवी ने न्याय की गुहार लगायी है. बताया कि उसकी शादी बांका जिला के कटोरिया थाना अंतर्गत बेहराबांक में चेतु यादव के पुत्र अशोक यादव से हुई थी, उसे दो बेटे हैं. दो वर्ष पूर्व पति अशोक यादव, ससुर चेतु महतो, सास मंगरी देवी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. धमकी दी कि दोबारा वापस आयी तो जान से मार देंगे. पिता के घर वापस आ गयी. पति काम करने कोलकाता चले गये. जहां किसी कंपनी में रहकर खाना बनाने का करने लगे. रूपा सिंह से बातचीत के क्रम में शादी कर ली. जब उसे पता चला तो पति को फोन करने पर मेरा फोन को ब्लॉक कर दिया. शिकायत की है पति से गुजर-बसर करने के लिए खर्च भी नहीं दे रहा. इस बाबत थाना प्रभारी ताराचंद्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिना तलाक दिए दूसरी शादी करना कानून जुर्म है. पुलिस पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है