बैंकिंग पाठ्यक्रम को लेकर छात्रों के बीच सेमिनार

सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रवि कुमार उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को बैंकिंग से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 8:35 PM

दुमका. सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में नए सत्र 2024- 25 से कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए बैंकिंग को पाठ्यक्रम के रूप में चयनित किया गया है. विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी ने आयोजित एक सेमिनार में इसे लेकर जानकारी दी. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक रवि कुमार उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को बैंकिंग से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी दी. विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और बैंकिंग विषय का दैनिक जीवन में महत्व को समझाया. वाणिज्य के शिक्षक बृजेश शुक्ला एवं अनीश कुमार के द्वारा भी इस विषय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग अध्यक्ष गौतम कुमार के देखरेख में ग्यारहवीं के छात्र हनुक राज एवं छात्रा सृष्टि आनंद के द्वारा किया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, अशोक राय चौधरी, अरिंदम मंडल एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version