विद्यार्थियों में जैव-विविधता संरक्षण की जानकारी जरूरी
विद्यार्थियों में जैव-विविधता संरक्षण की जानकारी जरूरी
एएन कॉलेज में सेमिनार और जागरुकता कार्यक्रम, बोले वक्ता संवाददाता, दुमका: एएन कॉलेज दुमका में वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा जैव विविधता संरक्षण पर एक सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष और झारखंड बायोडायवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ. अमर नाथ सिंह ने विषय प्रवेश से की. इस अवसर पर डॉ. सिंह ने जैव विविधता संरक्षण के वर्तमान परिदृश्य और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने संताल परगना कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. सामुएल किस्कू और सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिता चक्रवर्ती को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधनों में छात्रों को जैव विविधता संरक्षण के प्रति जागरूक किया और इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के नियमित आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं का संरक्षण हमारे आने वाले भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है. इस अवसर पर एएन कॉलेज, संताल परगना कॉलेज, संताल परगना महिला कॉलेज, शिकारीपाड़ा कॉलेज तथा एमजी कॉलेज, रानीश्वर के विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है